देहरादून। उत्तराखण्ड में दो दिन से हो रही लगातार बारिश कहर बनकर बरस रही है। चक्रवाती तूफान ताउते और पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तराखंड के कई जिलों में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते बादल फटने की घटनायें भी हो रही हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में भी भारी बारिश एवं उच्च हिमालय में बर्फवारी भी हो रही है। गुरूवार को गंगोत्री हाईवे, मसूरी गलोगी धार-देहरादून मार्ग, ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग व नैनीताल जिले में ज्योलिकोट वीरभट्टी पुल के पास मलबा आने से हाईवे बंद हो गया है। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह मलबा आने से कैंची और पाडली में बंद हो गया है।
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ के पास गदेरा के बीच गदेरे में ट्रक फंसा। चालक व सहचालक की बाल बाल बची। लगातार बारिश के चलते पड़गासी, पटुडी लामबगड के परिवारों दहशत मेेंच है। चमोली जिले में मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश जारी है जिसके चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाम लामबगड़ के पास गदेरा उफान पर आ गया है। बद्रीनाथ के लिए माल सप्लाई कर रहा एक ट्रक बीच गदेरे में फस गया है, जिसमें चालक और सह चालक ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। वहीं आसपास के गांव गजरे के उफान को देखते हुए दहशत में हैं, जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा तहसील प्रशासन को दी गई है और प्रशासन मौके पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
देहरादून जिले में चकराता तहसील के राजस्व क्षेत्र लाखामंडल अंतर्गत ग्राम कोल्हा के खेड़ा बिजनाड़ छानी में अतिवृष्टि से भारी मलबा तीन आवासीय छानियों के ऊपर आ गिरा। हादसे में पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौत हो गई। चार अन्य लोग मामूली रूप से घायल हो गए। उन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। 26 मवेशियों की भी मलबे में दबने से मौत हो गई।
कुमाऊँ में लगातार जारी बारिश दो परिवारों पर काल बनकर टूटी है। बाजपुर में एक मकान टूटने से दो लोगों की दबकर मौत हो गई। वहीं भवाली में एक घर की सुरक्षा दीवार टूटने के दो लोग दब गए मिली जानकारी के अनुसार बाजपुर में केलाखेड़ा के निकट गांव रम्पुरा काजी स्थित कच्चे मकान की दीवार धराशायी हो गई। अंदर सो रहे दो लोगों की दबकर मौत हो गई। गुरुवार सुबह पांच बजे तेज हवा और बारिश के चलते गांव रम्पुरा काजी में एक कच्चे मकान की दीवार अचानक धराशायी हो गई। कच्चे मकान के अंदर सो रहे शंकर (28) निवासी ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर और मुकेश (40) निवासी खेड़ा रुद्रपुर की दबकर मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर भवाली में भीमताल रोड स्थित नगारी गांव में एक निर्माणाधीन मकान की सुरक्षा दीवार टूटकर नीचे घर में घुस गई। जिससे घर में सो रहे दो लोग मलवे में दब गए। जानकारी के अनुसार बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश से नगारी गांव निवासी प्रीति भल्ला पति जर्नल अमरजीत सिंह भल्ला के घर में गुरुवार सुबह निर्माणाधीन मकान की सुरक्षा दीवार गिर गई। आनन फानन में दोनों ने बाथरूम में जाकर अपनी जान बचाई। सुबह रेस्क्यू कर दोनों को सीएचीसी भेजा गया। प्रीति भल्ला को ज्यादा चोटे लगने से हायर सेंटर रेफर किया गया है।