20 Aug 2025, Wed

देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना की महामारी का कहर बदस्तूर जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में जहां 8390 करोनो के नए मरीज मिले, वहीं इस दौरान 118 लोगों की जान भी गयी। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार एक्टिव केस की संख्या भी 71 हजार से ज्यादा पहुंच गई है।

आज 4771 कोरोना के मरीज स्वस्थ भी हुए। प्रदेश में अब तक 2 लाख 38 हजार 383 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 58 हजार 903 मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून जिले में सबसे अधिक 3430 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

यह भी पढ़ें…कालाबाजारी और ओवर रेटिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएः तीरथ सिंह रावत

हरिद्वार जिले में 812, नैनीताल में 636, ऊधमसिंह नगर में 1159, पौड़ी में 230, टिहरी में 424, रुद्रप्रयाग में 271, पिथौरागढ़ में 208, उत्तरकाशी में 266, अल्मोड़ा में 247, चमोली में 175, बागेश्वर में 237 और चंपावत में 322 संक्रमित मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *