देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर इस माह कोरोना संक्रमण की गति बढ़ी है। साथ ही सैंपल पॉजिटिविटी रेट भी तेजी से बढ़ा है। बढ़ते कोरोना के मामलों के बाद स्थिति चिंताजनक होने लग गई है। 108 सेवा के पूर्व सीईओ एवं समाजसेवी अनूप नौटियाल ने बताया कि प्रदेश में 25 हफ्ते के बाद एक बार फिर साप्ताहिक संक्रमण दर 10% से ऊपर पहुंचा है। कल यानी 23 जुलाई, 2022 को प्रदेश में कोविड़ के 123 हफ्ते पूरे हुए हैं। पिछले हफ्ते, वीक 123 में 11185 टेस्ट में 1160 कोविड़ पॉजिटिव आए हैं। इस तरह पिछले हफ्ते संक्रमण दर 10.37% रही है। इस से पहले वीक 98 (23 से 29 जनवरी, 2022) में संक्रमण दर 11.78% आया था।
श्री नौटियाल मानना है कि उत्तराखंड प्रदेश के समस्त जन मानस और पर्यटकों/श्रद्धालुओं को इस जानकारी के साथ सतर्क रहने की जरूरत है। इसी के साथ सरकार और स्वास्थ्य विभाग के स्तर से टेस्टिंग और मास्किंग पर जोर देने की जरूरत है।