2 Jul 2025, Wed

देहरादून। प्रदेश में कोरोना के मामलों का आज एक रिकॉर्ड बन गया है। शनिवार को प्रदेश में 1233 नए कोरोना मरीज मिले,जो कि एक चिंताजनक विषय है।वहीं, कोरोना से तीन लोगों की मौत भी हो गई है।  वहीं, प्रदेश में अब तक 1752 कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा मामले मिल रहे हैं। छावनी नगर लैंसडौन में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। छावनी परिषद के सफाई निरीक्षक दीपक मिश्रा रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आए, जबकि मुख्य अधिशासी अधिकारी (सीईओ) शिल्पा ग्वाल की आरटीपीसीआर सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, मृतकों की संख्या 1752 और एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 6241 पहुचं गई है। कोरोना के देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 589, हरिद्वार में 254, नैनीताल में 129, यूएस नगर में 90, पौड़ी में 50, चमोली व रुद्रप्रयाग में 16-16, अल्मोड़ा में 14, पिथौरागढ़ में 6, बागेश्वर व चंपावत में 4-4 व उत्तरकाशी में 3 नए मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है। प्रदेश में करीब छह माह बाद इतने ज्यादा केस सामने आए हैं। जबकि, उत्तराखंड में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 47 हो गई है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *