देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है।मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 4448 नए मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। आज छह मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है।  राज्‍य में अब कोरोना के सक्रिय मामले 20 हजार के पार पहुंच गए हैं। इस संख्‍या 20620 हो गई। वहीं,  1865 मरीज स्‍वस्‍थ भी हुए। देहरादून में सबसे अधिक 8664 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 2884, हरिद्वार में 2799 और ऊधमसिंह नगर में 2077 सक्रिय केस हैं।

हरिद्वार के अस्पताल में भी एक मरीज ने दम तोड़ा है। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 77 हजार से अधिक हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 7450 पहुंच गया है। राज्य में मंगलवार को 32 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई जबकि 33 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

राज्य में संक्रमण की दर 13.50 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 90 प्रतिशत रह गई है। राज्य में तेजी से बढ़ते संक्रमण के बाद अब एक्टिव मरीज बढ़ गए हैं। मंगलवार को 4482 नए मरीज आने के बाद राज्य में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 20 हजार 620 हो गया है। मंगलवार को राज्य भर में 1865 मरीजों को होम आईसोलेशन व अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। राजधानी देहरादून में सबसे अधिक एक्टिव मरीज हैं। जहां 8664 मरीज इलाज करा रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज मंगलवार को देहरादून में सबसे अधिक 1687 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 582, नैनीताल में 644, ऊधमसिंह नगर में 398, पौड़ी में 270, टिहरी में 157, उत्तरकाशी में 45, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 75, चंपावत में 104 , चमोली में 202 व बागेश्वर में 81 लोग संक्रमित मिले हैं।