28 Jun 2025, Sat

उत्तराखंड में एडवेंचर, वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों को मंजूरी

देहरादून। कोविड-19 वायरस के रोकथाम के लिए लगाई गयी पाबंदियों के कारण उत्तराखंड में बंद पड़ी पर्यटन व्यवसाय गतिविधियों को शुरू करने की मंजूरी के बाद सरकार ने एडवेंचर, वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों को भी मंजूरी दे दी गई है, किन्तु अभी स्वीमिंग पूल को खोलने की मंजूरी नहीं दी गयी है। ये सभी गतिविधियों कोविड-19 वायरस को रोकने के लिए दिये गये दिशा-निर्देश के अनुसार की सकती है। जिला प्रशासन को दिशा-निर्देशों के पालन करने की जिम्मेदारी दी गयी है। एजेंसियों को जिला प्रशासन, जिला पर्यटन अधिकारियों को इस आशय का शपथ पत्र देना होगा कि शासन से जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही गतिविधियां संचालित करेंगे। आरोग्य सेतु एप हर व्यक्ति को डाउनलोड करना होगा।

मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि वाटर स्पोर्ट्स, ट्रैकिंग, पर्वतारोहण, ऐरो स्पोर्ट्स, कैंपिंग संचालित करने वालों को सशर्त मंजूरी दी गई है। कंपनी, एजेंसी, टूर ऑपरेटर्स को कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर अपने कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *