20 Aug 2025, Wed

उत्तराखंड में एक से लेकर 12वीं तक के छात्रों को निशुल्क दी जाएगी पाठ्य पुस्तकें

देहरादून। उत्तराखंड में अगले शैक्षणिक सत्र में कक्षा 9 से 12 तक के सभी वर्गों के छात्रों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें दी जाएगी। इस बात की घोषणा मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में की।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा में कहा की शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के साथ ही प्रदेश में कक्षा 9 से 12 तक के सभी वर्गों के छात्रों को भी अगले वर्ष से निशुल्क पाठ्य पुस्तकें दी जायेगी।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने सरकारी स्कूलों में कक्षा 12वीं के 100 टॉपर्स को 5 साल तक उच्च शिक्षा की तैयारी के लिये छात्रवृत्ति देने की घोषणा की और शिक्षकों के स्थानातरण सम्बन्धी मामलों के निस्तारण हेतु महानिदेशक शिक्षा के अधीन सेल का गठन करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि छात्रों तथा शिक्षण व्यवस्था के व्यापक हित में सभी अधिकारी माह में एक दिन किसी स्कूल में स्वेच्छा से बच्चों को पढ़ाने का कार्यक्रम बनायें इससे विद्यालयों की अवस्थापना सुविधाओं की स्थिति की भी जानकारी प्राप्त हो सकेगी साथ ही मुख्यमंत्री श्री धामी ने निर्देश दिए कि प्रधानाचार्यों की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। कक्षा 09 की छात्राओं को मैदानी क्षेत्र में साइकिल और पर्वतीय क्षेत्र में ₹2850 के वितरण का प्रस्ताव तैयार किया जाए। स्कूलों के एकीकरण के प्रस्तावों के निस्तारण का प्रस्ताव जल्द किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *