देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आज फिर 5000 से ऊपर कोरोना के मरीज मिले जबकि 67 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गवाई। स्वास्थ्य के अनुसार अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,56,859 हो गयी है। उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा  2213 हुआ।  उत्तराखंड में 39031 एक्टिव केस हैं। वहीं,रिकवरी रेट  71.57 प्रतिशत है। उत्तराखण्ड में रविवार को 1601 ठीक हुए, इनको मिलाकर प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 112265 हैं।

प्रदेश में आज सबसे अधिक मामाले देहरादून में 2034 मिले। जबकि हरिद्वार में 1002, नैनीताल में767, उधमसिंहनगर में 283, पौड़ी में 323, टिहरी में 87, चमोली में 97, उत्तरकाशी में 45, रूद्रप्रयाग में 64, पिथौरागढ़ में 88, अल्मोड़ा में 135, चम्पावत में 104 तथा बागेश्वर में 29 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) कैंपस में 107 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद एफआरआई को अगले आदेशों तक बाहरी लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।