देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर निरंतर बढ़ता जा रहा है। तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 4368 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं इस दौरान 44 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान भी गवाही है। अब तक 2146 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार को 1748 मरीज स्वस्थ भी हुए। अब तक 110664 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमित मामले तेजी से बढ़ने के कारण सक्रिय मामले 35864 पहुंच गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक कोरोना मरीज 1670 देहरादून में मिले। हरिद्वार में 1144, अल्मोड़ा में 42 बागेश्वर में 46, चमोली में 43, चम्पावत में 100, नैनीताल में 438, पौड़ी में 390, पिथौरागढ़ में 72, रुद्रप्रयाग में 64, टिहरी में 110, उधम सिंह नगर में 200 तथा उत्तरकाशी में 49 कोरोना मरीज मिले।
रविवार को मिले कोरोना मरीजों के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजो की संख्या 151801 हो गयी है।