देहरादून। कोरोना की दूसरी लहर में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू के कारण प्रदेश में संक्रमितों के मामला धीरे-धीरे कम हो रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 3000 से कम मामले आए।
शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 2903 नए मामले सामने आए है जबकि 64 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 8164 मरीज ठीक भी हुए है। प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 57929 पहुंच गई है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 310469 हो गए हैं। कुल रिकवर मामलों की संख्या 241430 है। अभी तक 5734 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। 28829 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पायी गई हैं। अभी तक कुल 4165200 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। 17919 की रिपोर्ट आनी बाकी है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को अल्मोड़ा में 221, बागेश्वर में 40, चमोली में 160, चंपावत में 89, देहरादून में 610, हरिद्वार में 465, नैनीताल में 256, पौड़ी में 297, पिथौरागढ़ में 112, रुद्रप्रयाग में 131, टिहरी गढ़वाल में 281, यूएस नगर 183, उतरकाशी में 58 नए केस मिले है।