देहरादून। उत्तराखंड में अन्य दिनों की अपेक्षा आज कम कोरोना संक्रमित मरीज मिले। आज 338 मरीज मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 52329 पहुंच गया है। आज 8 लोगों ने अपनी जान गवाई है। अब तक 42968 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
उत्तराखंड में तीन दिन के बाद सबसे कम 338 संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि आठ कोरोना मरीजों की मौत हुई है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 52329 हो गया है, इनमें से 42 हजार 968 मरीज ठीक हो चुके हैं।
उत्तराखंड में तीन दिन के बाद सबसे कम 338 संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि आठ कोरोना मरीजों की मौत हुई है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 52329 हो गया है, इनमें से 42 हजार 968 मरीज ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की पोर्ट के अनुसार मंगलवार को 10758 सैंपल निगेटिव मिले, जबकि 338 लोग संक्रमित मिले। इसी दौरान 600 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। मंगलवार को देहरादून जिले में सबसे अधिक 123 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 55, ऊधमसिंह नगर में 39, उत्तरकाशी में 32, नैनीताल में 20, पिथौरागढ़ में 20, बागेश्वर में 19, चमोली में नौ, पौड़ी में सात, रुद्रप्रयाग में आठ, टिहरी व चंपावत जिले में तीन-तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।