देहरादून। स्वदेशी जागरण मंच के प्रान्त संयोजक सुरेन्द्र सिंह ने आशीष रावत को स्वदेशी जागरण मंच का प्रान्त सह प्रचार प्रमुख नियुक्त किया । इसकी जानकारी जागरण मंच के प्रवीण पुरोहित प्रान्त प्रमुख संघर्ष वाहिनी ने दी। प्रवीण पुरोहित प्रान्त प्रमुख संघर्ष वाहिनी एवं विभाग संयोजक नरेन्द्र सिंह ने खुशी जाहिर की है। इस अवसर पर आशीष रावत ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच स्थापना कल से अब तक स्वदेशी आन्दोलन को जोर शोर से चलाया है। उन्होंने कहा कि यह वर्ष स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक व विचारक दत्तोपंत ठेंगडी की जन्मशताब्दी है।