देहरादून आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी ने आज कॉलेज परिसर में अपना तीसरा दीक्षांत समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चांसलर आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी प्रोफेसर गुरदीप सिंह उपस्थित रहे। समारोह में विश्वविद्यालय के कुल 589 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गयी।। स्वर्ण पदक से सम्मानित की गई लड़कियों में एलएलएम की तेनजिन तेस्तन, एमबीए की शुभी मित्तल, एमए (जे एंड एमसी) की अनुश्री शुक्ला, बीएएलएलबी (एच) की श्रेया दुबे, बीबीएएलएलबी (एच) की हिमाद्री पंवार, बीबीए की रूही, बी कॉम (एच) की नवनीत विर्क और बीए (जे एंड एमसी) की नूपुर अरोड़ा शामिल रहीं।
वार्षिक दीक्षांत समारोह की शुरुवात मुख्य अतिथि प्रोफेसर गुरदीप सिंह, चेयरमैन, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स अमित अग्रवाल, वाईस चांसलर प्रो गौतम सिन्हा, प्रो वाइस चांसलर प्रो रविकेश श्रीवास्तव, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य (बीओजी), डीन और सदस्य शैक्षणिक परिषद के स्वागत के साथ हुआ। मुख्य अतिथि एवं चांसलर, आईयूयू प्रोफेसर गुरदीप सिंह ने दीक्षांत समारोह के विधिवत संचालन की घोषणा की। प्रोफेसर गुरदीप सिंह ने अपने दीक्षांत भाषण में छात्रों को बधाई दी और कहा कि दीक्षांत विद्यार्थियों के जीवन में एक खास महत्व रखता है और उनके परिवारवालों के लिए यह गौरवमयी पल होता है। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह ज्ञानअर्जन की प्रक्रिया का अंत नहीं बल्कि यह एक ऐसी शुरूआत है जहां विद्यार्थी अपने ज्ञान व कौशल से न केवल व्यक्तिगत बल्कि अनेकानेक सामाजिक चुनौतियों का साहस से सामना करता है और मुकम्मल समाधान देता है। उन्होंने कहा कि आप सभी भविष्य निर्माता की तरह परिवार, समाज, राज्य और संपूर्ण राष्ट्र के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दें। उन्होंने सभी उपाधिधारकों को सत्यनिष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करने का संदेश दिया। इस अवसर पर, कुलपति आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय प्रो गौतम सिन्हा ने कहा, “आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय ने पिछले कुछ वर्षों में उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस विश्वविद्यालय में उत्तराखंड के अलावा 26 अन्य राज्यों के साथ-साथ 6 अन्य देश जिनमे थाईलैंड, नेपाल, दक्षिण कोरिया, यूएई, भूटान, तंजानिया के छात्र भी शामिल हैं। इस अवसर पर आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय के प्रशासक मंडल के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने भी उपाधिधारक सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस वर्ष, विश्वविद्यालय ने 206 एमबीए (2017-19), 20 एलएलएम (2018-19), 20 एमए जे एंड एमसी (2017-19), 162 बीबीए (2016-19), 70 बी.कॉम ऑनर्स (2016-19), 40 बीए एलएलबी ऑनर्स (2014-19), 39 बीबीए एलएलबी ऑनर्स (2014-19) और 44 बीए जे एंड एमसी(2016-19) डिग्री प्रदान करी। इस अवसर पर दीक्षांत समारोह पर की स्मारिका का विमोचन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने समारोह के अंत में सभी उपस्थित महानुभावों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके उपरांत राष्ट्रगान के साथ दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ।