अल्मोड़ा। बेस अस्पताल अल्मोड़ा के आइसोलेशन वार्ड में उपचाराधीन दो व्यक्तियों ने वीडियो बनाकर झूठी अपवाह वायरल कर दी, जिसको लेकर आज प्रमुख चिकित्साधिकारी डा0 एच0सी0 गड़कोटी की तहरीर पर आपदा प्रबंधन अधि0 188 भा0द0वि0 2/3 महामारी अधि0 पंजीकृत किया गया। उप जिलाधिकारी सदर सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि दो व्यक्तियों ने आइसोलेशन वार्ड में मोबाइल से वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया, जिस पर दोनों के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि झूठी अपवाह फैलाने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।