देहरादून। अल्मोड़ा निवासी प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी संघ लोक सेवा आयोग के अगले अध्यक्ष होंगे। प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी को यूपीएससी का नया अध्यक्ष बनाया गया है, श्री जोशी की नियुक्ति छह अगस्त को हुई है। उन्हें अरविंद सक्सेना की जगह यूपीएससी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जोशी का कार्यकाल 12 मई, 2021 तक रहेगा। वह इससे पहले छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दोनों के अध्यक्ष थे। मई 2015 में यूपीएससी में सदस्य के रूप में शामिल हुए थे। बरेली कालेज बरेली में कामर्स के प्राध्यापक रहे तथा इनकी पढाई कानपुर में हुई है । श्री जोशी विद्यार्थी परिषद से जुड़े हुए है और उत्तर प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं।