28 Jun 2025, Sat

अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन स्विट्जरलैण्ड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए गुरुकुल के युवा वैज्ञानिक

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार के रसायन विभाग के युवा वैज्ञानिक डा0 रविन्द्र कुमार ने अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार प्राकृतिक विज्ञान और पर्यावरण पर अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन जुरिक,स्विट्जरलैण्ड में मुख्य अतिथि बतौर भाग लिया। डा0 रविन्द्र कुमार सेमिनार ने अध्यक्षता की एवं मुख्य वक्ता की सहभागिता निभाई।  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूप किशोर शास्त्री ने डा0 रविन्द्र कुमार को अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन जुरिक, स्विट्जरलैण्ड से मिले प्रमाण पत्र को शुभकामनाएं देकर प्रोत्साहित किया। कुलपति प्रो0 रूप किशोर शास्त्री ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन जुरिक,स्विट्जरलैण्ड में दिए गए सम्भाषण को दो सत्रों में एम0एस-सी0 और पी-एच0डी0 के छात्रों को शिक्षण और प्रशिक्षण के रूप में बतायेंगे। विशेष बात यह है कि डा0 रविन्द्र कुमार का रसायन विज्ञान के क्षेत्र में नैनो पर अद्वितीय कार्य है। इस कार्य को विदेशों में लोहा माना जाता है। इस शोध को मौलिक बनाने के लिए डा0 रविन्द्र कुमार अभी और प्रयासरत है। डा0 रविन्द्र कुमार ने बताया कि जल का शोधन वह प्रक्रिया है जिसमें जल से अवांछित रसायन, जैविक अशुद्धियाँ, घुले हुए ठोस और गैस आदि निकाली जाती है। जल शोधन का लक्ष्य किसी कार्य विशेष के लिए जल को संशोधित करके उस कार्य के लिए उपयुक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि जल शोधन के लिए नैनो सामग्रियों का उपयोग इसका उपयोग भारी धातुओं को हटाने के लिए किया जाता है। हमारे पानी में घुलने वाले पर्टिकैफिक और जैविक युग को एक साधारण फिल्टर का उपयोग करके तीनों चीजों को हटाने के लिए उपयोग किया जाता है, जिससे ऐसी नैनो सामग्री होती है। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो0दिनेशचन्द्र भट्ट, प्रो0 आर0डी0 कौशिक, डा0ऋषि कुमार शुक्ला, डा0 सुहास, डा0 जसपाल,डा0 प्रशान्त तेवतिया इत्यादि ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *