29 Jun 2025, Sun

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों को आरटी पीसीआर टेस्ट एवं वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही हरिद्वार कुंभ स्नानों को देखते हुए वहां वैक्सीनेशन और आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए विशेष अभियान चलाने को भी कहा है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि अधिक संक्रमण वाले राज्यों व शहरों के लोगों को उत्तराखंड में आने के लिए कोविड जांच की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। राज्य सरकार महाराष्ट्र, गुजरात व इंदौर समेत ऐसे अन्य राज्यों को चिह्नित कर रही, जहां संक्रमण का प्रभाव बढ़ रहा है। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे राज्यों के लोगों को बगैर कोविड निगेटिव रिपोर्ट के राज्य में आने की अनुमति नहीं दी जाए। इसके लिए जल्द ही गाइडलाइन जारी की जाए। साथ ही उन्होंने आरटी पीसीआर टेस्ट और वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। 

उन्होंने कहा कि राज्य में जिन स्थानों पर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहां कंटेनमेंट एवं माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं एवं टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाय। कहा कि जिन राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वहां से आने वालों को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *