देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने अगले 3 दिन शासकीय कार्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया है। सचिव डॉ पंकज पांडे ने यह आदेश जारी किया है इस आदेश में कहा गया है कि कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी रोकथाम के लिए आवश्यक सेवाओं के कार्यों को छोड़ते हुए सभी शासकीय कार्यालयों को 23, 24 व 25 अप्रैल को बंद रखे जायेंगे।
इस दौरान तीन दिनों के भीतर सभी सरकारी कार्यालयों का सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। बता दे पहले ही सरकार ने शनिवार और रविवार को कोरोना कर्फ्यू लगाया हुआ है।